कलेक्टर ने ली नगर पालिका अधिकारियों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
शहरों के विकास और व्यवस्था मे नगरीय निकायों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान है। सभी निकाय आमजन की अपेक्षा पर खरा उतरें तथा जनता को दी जाने वाली सेवाओं मे पारदर्र्शिता रखें। अपना नगर स्वच्छ, सुंदर तथा व्यवस्थित हो इसके लिए जन जागरूकता, घर-घर कचरे का संग्रहण, साफ -सफाई, कचरे का उठाव तथा सेग्रीगेशन के सांथ प्रमुख स्थलों मे रंग रोगन आदि के कार्य कराये जांय। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा उनके स्टाफ को दिये। बैठक मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया श्रीमती ज्योति सिंह, नौरोजाबाद किशन सिंह, पाली भूपेन्द्र सिंह तथा मानपुर लालजी तिवारी सहित उपयंत्री, स्वच्छता निरीक्षक आदि स्टाफ उपस्थित था।
आकर्षक का केन्द्र बने शहर
कलेक्टर ने कहा कि हमारा जिला पर्यटक जिले के रूप मे जाना जाता है, जिला मुख्यालय उमरिया से देश एवं विदेश के पर्यटक बांधवगढ टाईगर रिजर्व पहुंचते हैं। उमरिया नगर पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होना चाहिये। इससे स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा जिले का ग्रोथ भी बढेगा। कलेक्टर ने सभी निकायों को निर्देशित किया कि आने वाले व्यक्ति को यह पता हो जाना चाहिये कि वह नगरीय निकाय मे प्रवेश कर रहे है। शहर का प्रवेश व्यवस्थित हो, नियमित साफ -सफाई के सांथ कचरे का उठाव, घर-घर कचरा संग्रहण और उसका निपटान होना चाहिये। सफाई कार्य मे लगे लोगों के दायित्वो का निर्धारण किया जाय। कचरा संग्रहण करने वाले वाहनो का रूट चार्ट एवं पहुचने का समय निश्चित हो। रोड व डिवाईडर साफ सुथरे हों, आंतरिक मार्ग अच्छे हों, प्रमुख स्थानो, चौराहों, अस्पताल आदि के पास इलाकों को सफाई एवं रंगाई पुताई कर आकर्षक बनाया जाय।
शिकायतों के लिये बनायें पब्लिक एप
बैठक मे कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को नगर की साफ -सफाई एवं अन्य शिकायतों के लिये पब्लिक एप बनाने के निर्देश दिये। जिसके माध्यम से शिकायत प्राप्त कर उनका 24 घंटे मे निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि पब्लिक एप की जानकारी तथा संचालन की प्रक्रिया आम जन को भी दी जाय। बैठक मे एनयूएलएम, स्वरोजगार योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जल वितरण के साथ ही नगरीय निकायों मे उपलब्ध संसाधनो तथा उनके उपयोग की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई।
पंचायत स्तर पर स्वरोजगार शिविरों का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
महाप्रबंधक उद्योग दिनेश मर्सकोले ने बताया है कि बेरोजगार युवाओ को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से रोजगार से जोडने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों मे मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक स्वरोजगार शिविरो का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 19 दिसंबर को नगर परिषद चंदिया, 20 दिसंबर को जनपद पंचायत पाली एवं ग्राम पंचायत तामन्नारा, 21 दिसंबर को नगर परिषद नौरोजाबाद एवं ग्राम पंचायत निगहरी, 22 दिसंबर को जनपद पंचायत करकेली तथा 23 दिसंबर जनपद पंचायत मानपुर मे शिविर आयोजित किये जायेंगे।