जनजातीय महासम्मेलन की तैयारी मे जुटा प्रशासन
15 नवंबर को जम्बूरी मैदान भोपाल मे आयोजन, कलेक्टर ने की समीक्र्षा
उमरिया। बिरसा मुंडा जंयती पर आगामी 15 नवंबर को जंबूरी मैदान भोपाल मे आयोजित जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित होगा। कार्यक्रम मे प्रदेश के लगभग 2 लाख से अधिक आदिवासी समुदाय के प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। जिले के आदिवासी भी इस महासम्मेलन मे शामिल होंगे, जिन्हे बसों द्वारा भोपाल भेजा जायेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध मे की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले से 25 वाहनो के माध्यम से 1 हजार प्रतिभागी जनजातीय महा सम्मेलन मे शिरकत करेंगे। जो 14 नवंबर को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। बसों की मानीटरिंग हेतु कटनी, दमोह, गढ़कोटा, सागर मे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
सभी को दिलवायें मास्क
कलेक्टर ने जन जातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया है कि वह सभी प्रतिभागियों को सेनेटाईजर व मास्क उपलब्ध करायें। सांथ ही उन्हे कोविड 19 गाईडलाईन से अवगत कराया जाय। प्रत्येक वाहन के लिए एक प्रभारी तथा एक सहायक को नियुक्त करने की बात कही गई है। महिला प्रतिभागी होने पर महिला अधिकारी, कर्मचारी को सह वाहन प्रभारी नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगें।
कंट्रोल रूम को दें जानकारी
प्रत्येक वाहन पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी, सहायक के मोबाइल नंबर के सांथ विवरण राज्य स्तरीय कंट्रोल रूप को उपलब्ध करायें। जिला अधिकारी, वाहन प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने जिले के प्रतिभागी के वाहन के साथ ही रहेंगें। जिला अधिकारी, वाहन प्रभारी जिले से रवाना होगे, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने एवं कार्यक्रम स्थल से वापिसी तथा सकुलशल वापिस पहुंचने की सूचना समय-समय पर मुख्यालय को देंगें।