जनजातीय गौरव दिवस पर जिले की भी होगी सहभागिता
प्रभारी मंत्री ने लिया जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा, दिये जरूरी निर्देश
देश के महान शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती पर आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष उपस्थिति मे राजधानी के जंबूरी मैदान मे आयोजित जनजातीय गौरव दिवस पर जिले के 1000 से अधिक आदिवासी शामिल होंगे। जो कार्यक्रम से एक दिन पूर्व विशेष बसों द्वारा भोपाल के लिये रवाना किये जायेंगे। शासन और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को लाने व ले जाने, भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
उमरिया। राजधानी के जम्बूरी मैदान मे भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर आयोजित जन जातीय गौरव दिवस प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल है। इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति होगी। प्रधानमंत्री ने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमे स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना आदि प्रमुख है। इस दिन से आदिवासी समाज के उत्थान की दिशा मे और अधिक प्रयास शुरू होंगें। उक्त आशय के विचार प्रदेश के राज्यमंत्री, आयुष, स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन विभाग के मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने जन जातीय गौरव दिवस के आयोजन की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, दिलीप पाण्डेय, एसडीएम मानपुर, पाली सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
समय पर रवाना हों बसें
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले से भोपाल जाने वाले लोगों के आवागमन एवं भोजन, नास्ता तथा ठहरने की व्यवस्था त्रुटिरहित होनी चाहिए। 14 नवंबर को सभी बसें गंतव्य स्थान से प्रात: 5 बजे तक रवाना हो जाए,ताकि वे समय पर भोपाल पहुंच सकें। सभी बसों मे नोडल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आवश्यक औषधियों यथासंभव मैकेनिक, नास्ते एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था के सांथ मौजूद रहें।
हर घंटे दें बसों की जानकारी
कार्यक्रम के लिये विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने, रास्ते मे पडऩे वाले सभी जिलो मे नोडल अधिकारी नियुक्त करने, परिचय पत्र मे बस नंबर तथा नोडल अधिकारी एवं कंट्रोल रूम का नंबर प्रिंट कराने के निर्देश देते हुए प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक घंटे कंट्रोल रूम को बस से संबंधित सूचना देंगें। जिसकी मानीटरिंग वे स्वयं, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनप्रतिनिधि करेंगें। उन्होने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था की जाए। मुख्य कार्यक्रम करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम डगडौआ एवं चंदिया में आयोजित किया जाएगा।
भोजन, नास्ते के पर्याप्त इंतजाम
बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले से 1000 लोग भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेगें। इसके लिए 25 बसों का इंतजाम किया जायेगा। बस रवानगी का स्थल तय कर दिया गया है तथा प्रत्येक स्थल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। सभी बसों मे नास्ते और रास्ते मे भोजन की पर्याप्त व्यवस्था रखी गई है।