जनजातीय कार्य मंत्री ने ग्राम गौरव दिवस पर किया बुजुर्गों का सम्मान

बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भोलगढ, झलवार, चितराव तथा झाल ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी कराया, उन्होंने ग्राम पंचायतों मे आयोजित ग्राम गौरव दिवस मे भाग लिया तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया, उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों का सम्मान हमारी संस्कृति है, वे समाज की धरोहर होते हैं, उनके अनुभवों तथा सीख से समाज आगे बढता है, उन्होने ग्राम गौरव दिवस के अवसर पर नव निर्वाचित सरपंचों तथा पंचों को बधाइयां देते हुए अपनी पंचायत मे विकास की नई इबारत लिखने की समझाइश दी, जनजातीय कार्य मंत्री ने ग्राम हरदी की सड़क खराब होने, ग्राम पंचायत चितराव के सचिव को सड़क की मरम्मत तीन दिन मे कराकर फोटो ग्राफ भेजने के निर्देश दिए, भ्रमण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, सदस्य मौजी लाल, सरपंच एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *