जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम मे शामिल होंगे भाजपा कार्यकर्ता
जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक मे तय की गई जिम्मेदारी
उमरिया। भाजपा जिला एवं मंडल पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय मे जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक मे आगामी 15 नवंबर को भोपाल मे मनाये जाने वाले जनजाति गौरव दिवस मे जिले की भागीदारी तय करने पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया है कि भोपाल के जंबूरी मैदान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। पार्टी का लक्ष्य है कि जनजाति गौरव दिवस पर जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र के कार्यकर्ता शामिल हों। बैठक मे कार्यक्रम की तैयारी एवं यात्रा संबंधी विविध जिम्मेदारियों का वर्गीकरण किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से इसमे सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने भी मार्गदर्शन दिया। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री ज्ञानवती सिंह, जिला उपाध्यक्ष छोटे सिंह, सुमित गौतम, इंद्रपाल सिंह, धनुषधारी सिंह, ऊषा कोल, जिला महामंत्री अरुण चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह सैयाम, दीपक छतवानी, राजेंद्र कोल, विष्णु भारती, राहुल सिंह, विनय मिश्रा, राहुल सिंह, रमेश चौधरी, रानी शुक्ला, योगेश द्विवेदी, राजेश सिंह, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।