जनकल्याण ही सरकार का लक्ष्य
आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेशम
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। गांव, गरीब एवं किसान का कल्याण ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना तथा जल जीवन मिशन जैसी महात्वाकांक्षी योजनायें लागू की हैं। जिनसे समाज के हर वर्ग का जीवन स्तर उठा है। उक्त आशय के विचार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के दूरस्थ ग्राम बड़वाही एवं भौतरा मे आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम व जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होने ग्राम पंचायत बड़वाही मे सोनम सिंह पति विजय सिंह को प्रधानमंत्री आवास मे गृह प्रवेशम कराया।
2023 तक सभी को आवास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत बड़वाही मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 वर्षो मे 300 आवास बनाए गए। इसी तरह ग्राम पंचायत भौतरा मे 150 प्रधानमंत्री आवास बनाए गए है। उन्होने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नही मिला है ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों को वर्ष 2023 तक आवास स्वीकृत कर दिया जाएगा। आजाक मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिव को ऐसे परिवारों को सूची तैयार करनें के निर्देश दिए। सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत बड़वाही एवं भौतरा में आयोजित जन सभा में वहां के निवासियों से मिलकर उनकी समस्यायें जानी तथा संबंधित अधिकारियों को उनका निराकरण करनें के निर्देश दिए।
बेटी पर बनाये रखें आशीर्वाद
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास एवं सहयोग से ही वे मंत्री पद तक पहुंची हैं। क्षेत्र के जनता की सेवा तथा प्रदेश का विकास ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होने लोगों से कहा कि अपना आर्शीर्वाद हमेशा बेटी पर बनाये रखें। इस मौके पर उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगामी तीन वर्षो मे मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का रोड मैप तैयार किया है, इससे प्रदेश मे खुशहाली आएगी।
ये रहे उपस्थित
ग्राम पंचायत बड़वाही एवं भौतरा मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीओपी पाली जितेंद्र जाटव, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, अमृतलाल जायसवाल, सरपंच जहान सिंह, सरफराज खान, सरपंच इद्रवती सिंह, लाल बहादुर, जेपी यादव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।