जगह-जगह सुलभ हुई मदिरा

ठेकेदार की मेहरबानी से क्षेत्र मे खुले मयखाने, वाहनो से हो रही सप्लाई
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश मे शराब की बिक्री को हतोत्साहित करने के दावे करते नहीं थकते, वहीं दूसरी तरह आबकारी महकमे के अधिकारी इसे सर्व-सुलभ बनाने मे प्रण-प्राण से जुटे हुए हैं। वहीं ठेकेदार मदिरा की नदियां बहाने पर उतारू हैं। यही कारण है कि मानपुर शहर और आसपास के इलाके मयखानो से भर गये हैं। शायद ही कोई पान, किराना, होटल दुकान या ढाबा होगा, जहां शराब सुलभ न हो। जानकारी के मुताबिक जनपद मुख्यालय की कम्पोजिट वाइन शॉप विनय कुमार त्रिपाठी के नाम से संचालित है। जहां से खुलेआम देशी एवं विदेशी मदिरा की पैकारी की जा रही है। लाइसेंसी मदिरा दुकान से जनपद क्षेत्र के दर्जनो गांवों मे निजी वाहनों के जरिये शराब पहुंचाई जा रही है। इससे विभाग और ठेकेदार की बिक्री तो बढ़ रही है, परंतु क्षेत्र का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। विशेष कर बेरोजगार युवा तेजी से नशे की लत के आदी होते जा रहे हैं।
बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां
बताया गया है कि आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण नाबालिग किशोर इसका सेवन करते देखे जा रहे हैं। हालत यह हो गई है कि मदिरा पान के लिये पैसों की व्यवस्था न होनेे पर वे चोरी, तस्करी जैसे आपराधिक कृत्यों की ओर उन्मुख हो रहे हैं। हाल ही मे क्षेत्र मे चारेी और गांजा तस्करी के मामलों मे ऐसे ही लोगों की संलिप्तता उजागर हो चुकी है।
चाहे उमा कहें या शिवराज, दारू तो बिकेगी
नियमानुसार ठेकेदार को सिर्फ अपनी दुकान से ही शराब की बिक्री करनी होती है, लेकिन यहां तो मामला होलसेल की तरह हो गया है। जिसमे सामान हर दुकान तक पहुंचाया जाता है। बताया गया है कि शराब सप्लाई की जिम्मेदारी किसी तिवारी नामक व्यक्ति के जिम्मे है। जिसका साफतौर पर कहना है कि चाहे उमा भारती कहे, या शिवराज, दारू तो ऐसे ही बिकेगी। हाल ही मे तिवारी जी दारू की तस्कारी करते जयसिंह नगर पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते बचे थे। इनके विरुद्ध वहां के थाने में प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया था, और पुलिस उन्हे तलाश रही है। यही शख्स अब मानपुर मे अपना मोबाइल नंबर बदल कर अवैध शराब के कारोबार को धड़ल्ले अंजाम दे रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल प्रदेश मे शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी मुहिम छेड़ दी थी, जिसे बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर चुप कराया गया था।
कलेक्टर, एसपी से लगाई गुहार
शराब के बेरोक कारोबार के कारण शहर और गांव की शांति-व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्कूल, मंदिर हो या फिर सार्वजनिक स्थान। हर जगह जाम-टकराने का सिलसिला दिन भर चलता रहता है। जिससे छात्र-छात्राओं, व्यापारियों तथा धार्मिक प्रवत्ति के लोगों को भारी असुविधा होती है। शाम होते ही शराबियों की हुड़दंगी और बढ़ जाती है, जो देर रात चलती रहती है, इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों का वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा से मानपुर के शराब ठेकेदार तथा उसके गुर्गो पर कड़ी कार्यवाही कर जनता को राहत दिलाने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *