धूमधाम से मनी हनुमान जयंती, मंत्री सुश्री मीना सिंह ने धौरखोह मे की पूजा-अर्चना
बांधवभूमि, उमरिया
भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त पवनसुत हनुमान जी की जयंती जिले भर मे धूम-धाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकाण्ड और अखंड रामायण के पाठ हुए। सांथ ही भगवान की पूजा-अर्चंना उपरांत हवन तथा भण्डारों का आयोजन किया गया। बल, बुद्धि और निष्ठा के प्रतीक भक्त शिरोमणि हनुमान जी की जयंती पर गुरूवार को पूरा वातावरण संकटमोचन के जयकारों और गीतों से गूंज हो उठा था। सुबह से विभिन्न शहरों और कस्बों के हनुमान मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई थी। यह क्रम दिन भर चलता रहा। शाम को वीर हनुमान जी की शोभा यात्रायें निकाली गई, जिसमे सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल हुए।
मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
हनुमान जयंती के अवसर पर शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने चंदिया तहसील अंतर्गत धौरखोह स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर मे भगवान की पूजा अर्चना की तथा वस्त्र एवं प्रसाद अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश एवं जिलेवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
नौरोजाबाद मे वृहद आयोजन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। भगवान बजरंगबली की जयंती पर जिले के थाना नौरोज़ाबाद स्थित मंदिर मे विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा मंदिर परिसर मे प्रात:काल से ही सुंदर कांड गायन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात हवन, पूजन हुआ। अंत मे विशाल भंडारा शुरू हो गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम मे पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा सहित नौरोज़ाबाद एवं पाली थाना का समस्त पुलिस अमला तथा भारी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। इस महान पर्व पर नौरोज़ाबाद के हनुमान टेक, बाजारपुरा के 8 नंबर रोड, पीपल चौक एवं ज्वाला धाम उचेहरा सहित क्षेत्र के समस्त हनुमान मंदिरों मे विविध आयोजन हुए।
मानपुर मे मनाया गया जन्मोत्सव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर मे भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों मे रामचरितमानस, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का गायन हुआ। आयोजन का समापन विशाल भंडारे के सांथ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। शाम 7 बजे ब्राम्हण मोहल्ले के गौतमान हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह अभूतपूर्व स्वागत हुआ। इस अवसर पर रामकिशोर चतुर्वेदी, ओपी द्विवेदी, अशोक गौतम, विजय गौतम, रामप्रकाश गौतम, डॉ. प्रदीप गुप्ता, विकास गुप्ता, नरेंद्र पयासी, सतीश सोनी, रामाभिलाष त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, विकास गुप्ता तथा भारी तादाद मे श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जगह-जगह पूजे गये संकट मोचन
Advertisements
Advertisements