जगह-जगह खड़े गांजे के सौदागर
जिले मे फैलाया जाल, पुलिस ने फिर पकड़ा कारोबारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे नशे का कारोबार अपने चरम पर है, इसका सबूत पुलिस के हत्थे आये दिन चढ़ रहे गांजे और अवैध शराब के कारोबारी हैं। रविवार को चंदिया थाना क्षेत्र के सेमड़ारी गांव मे 1.2 किलो गांजे के सांथ कारोबारी को दबोचने के बाद शाम को पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र मे पिपरिया के पास एक आरोपी को करीब एक किलो गांजे के सांथ गिरफ्तार किया। बलराम पिता रामगरीब गौतम 59 निवासी ग्राम पिपरिया अवैध गांजा लिये पिपरिया तिराहा पर खड़ा था। अभी वह गांजे को ठिकाने लगा पाता कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर-पकड़ा। जप्तशुदा गांजे का बाजारू मूल्य करीब 10 हजार बताया गया है। इसके सांथ ही आरोपी के कब्जे से 75 हजार रूपये नगदी भी बरामद किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर मे अवैध शराब और गांजे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान छेड़ा गया है। इससे जहां माफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है वहीं इसके अंदर तक फैले हुए मकडज़ाल की कलई परत दर परत खुलती जा रही है। इसके पहले इंदवार और नौरोजाबाद क्षेत्र मे भी नशे के कई सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस का अपराध दर्ज किया गया है। जिसे न्यायालय मे पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।