जंबूरी मैदान के लिये रवाना हुई 25 बसें

जंबूरी मैदान के लिये रवाना हुई 25 बसें
जनजातीय गौरव दिवस मे शामिल होंगे  1000 लोग
चंदिया मे विधायक-कलेक्टर ने दी शुभकामनायें
प्रधानमंत्री की उपस्थिति मे आज भोपाल मे कार्यक्रम
उमरिया। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित जनजातीय गौरव दिवस हेतु रविवार को जिले से एक हजार लोगों का दल 25 बसों से राजधानी के लिए रवाना हो गया। चंदिया मे दल के लोगों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, विधायक शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, दिलीप पांडे सहित जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अमले ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
जिला प्रशासन ने की व्यवस्था
यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लंच पैकेट, नाश्ता, पानी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था के सांथ गाइड, वाहन प्रभारी, मार्ग मे सुरक्षा हेतु मोबाईल वैन तथा जिला मुख्यालयों मे प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। सभी वाहनों एवं यात्रियों के कुशल क्षेम की कंट्रोल रूम से मानीटरिंग की जा रही है।
कुशराम को बसों का प्रभार
उमरिया से भोपाल के बीच वाहनों की लगातार निगरानी के लिये मनमोहन सिंह कुशराम सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मो.नं. 9981919999 एवं 9669629111 को प्रभारी बनाया गया है। वे लगातार जिले की सभी बसों के संपर्क मे रह कर समय-समय पर कन्ट्रोल रूम की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। श्री कुशराम 16 नवंबर तक उक्त कार्य करेंगे।
लापरवाही पर तहसीलदार सस्पेंड
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनजातीय गौरव दिवस हेतु सौंपे गये दायित्वों मे लरपरवाही पर प्रभारी तहसीलदार चंदिया को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि कलेक्टर के भ्रमण के दौरान चन्द्रशेखर मिश्रा नायब तहसीलदार मुख्यालय मे अनुपस्थित पाये गये। सांथ ही संपर्क साधने पर फोन भी नहीं उठाया। जबकि उन्हे भलिभांति ज्ञात था कि 15 नंवबर को जनजाति गौरव दिवस हेतु जिले से 1000 प्रतिभागियों को बस द्वारा चदिया से रवाना करने हेतु भोजन, पानी आदि अन्य व्यवस्थायें करनी हैं। अधिकारी की कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता के चलते उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *