जंगल मे मिला बाघ का शव
उमरिया। जिले के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत बेली बीट के मुडकटिया हार मे सोमवार को एक नर बाघ का शव मिलने से वन अमले मे हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के आला अधिकारी, फोरेंसिक और एफ एसएल टीम के सांथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के दौरान बाघ का बिसरा इत्यादि सुरक्षित कर शव को जला दिया गया। बताया गया है कि मृत बाघ का शव लगभग पांच दिन पुराना है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। यह घटना आपसी लड़ाई के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि बेली वीट मे ही बीते दिनो एक तेंदुए का शव बरामद हुआ था, हलांकि यह मामला अभी तक उजागर नहीं किया गया है।
जंगल मे मिला बाघ का शव
Advertisements
Advertisements