उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मुडग़ुडी निवासी एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम श्रीमती सावित्री पति शंभू यादव 35 बताया गया है। जो इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ केन्द्र धमोखर गई थी। बताया गया है कि महिला इलाज के बाद वापस तो निकली थी, परंतु घर नहीं पहुंची। जिसके बाद से परिजन सावित्री की तलाश मे जुटे हुए थे, तभी बुधवार की सुबह ग्राम खैरा के जंगल मे किसी महिला का शव पाये जाने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त सावित्री के रूप मे की गई। थाना प्रभारी कोतवाली सुंदरेश मरावी ने बताया है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई। इस मामले में डॉग स्काड की मदद ली जा रही है। घटना की विवेचना जारी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों से तस्वीर साफ हो सकेगी।
जंगल मे मिला इलाज कराने गई महिला शव
Advertisements
Advertisements