जंगल मे खदेड़ा गया मां-बेटे को घायल करने वाला बाघ

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से सटे गांव रोहनियां मे बीते दिनो मासूम बच्चे और उसकी मां को गंभीर रूप से घायल करने वाले बाघ को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। यह बाघ करीब दो दिनो तक किसान के बाड़़े के पास डंटा हुआ था। जिसे वहां से हटाने मे पार्क अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया गया है कि इस ऑपरेशन मे दर्जनो कर्मचारियों के अलावा तीन हाथियों तथा दर्जन भर ट्रैप कैमरों की मदद ली गई। अधिकारियों का कहना है कि बाघ दमना बीट की ओर कूच कर गया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मानपुर परिक्षेत्र के ग्राम रोहनिया मे इस बाघ ने अर्चना चौधरी और उसके 15 महीने के बालक राजवीर पर हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अभी भी घायल मां की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जबकि बेटे राजवीर की स्थिति मे सुधार हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *