अज्ञात आरोपियों पर ह्त्या का मामला दर्ज, देवलोंद थाना क्षेत्र की घटना
बांधवभूमि शहडोल। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाड़ा स्थित जंगल के रास्ते मे एक महिला की लाश मिलने से गांव मे सनसनी फ़ैल गयी। महिला के गले मे फंदा नुमा कपड़ा लिपटा हुआ है, जिससे उसकी ह्त्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा निवासी रेखा पनिका पति राम कुमार पनिका 40 वर्ष के रूप मे की गयी है। जंगल के जिस रास्ते मे महिला का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है। उससे ह्त्या की आशंक जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया उसके गले मे लिपटे कपडे से गला घोंटकर मारने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। वही घटना के बाद से ही मृतिका का पति लापता है। जिससे उस पर भी संदेह किया जा रहा है।
होटल मे लगी आग जिंदा जला युवक मौत
जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया की घटना
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया मे बीते शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जिसमे होटल की आग भट्टी से निकली तेज आग की लपट की चपेट मे आने से होटल संचालक की ज़िंदा जलने से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के झीकबिजुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया मे लगने वाली हाट बाजार के समीप अभिषेक द्विवेदी पिता घनश्याम द्विवेदी 26 की चाय नाश्ते की होटल थी। जहाँ बीते शाम होटल संचालक अभिषेक आग की भट्टी लगा रहा था। इस दौरान अचानक हवा के कारण भट्टी से निकली तेज आग की लपट मे वाह आ गया और चंद ही मिनट मे उसका सारा शरीर आग से झुलस गया। भट्टी से आग दुकान में फैल गई और दुकान भी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है। जानकारी लगने के बाद आसपास के लोगो ने दूकान की सीट के ऊपर से पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक अभिषेक मौत की आगोश मे समा चुका था। मृतक के परिवार मे पत्नी व एक ग्यारह माह का बेटा तथा विकलांग बुजुर्ग पिता है । मृतक के सहारे ही परिवार का पालन पोषण होता था। उसकी मृत्यु के बाद परिवार पर कहर टूट पड़ा है। घटना के आज सुबह शव का पोस्ट मार्टम कराने जैतपुर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहाँ हमेशा की तरह डॉक्टर नादारत मिला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सीएमएचओ को दी गयी। जिसके बाद सीएमएचओ ने वहाँ पदस्थ डॉक्टर नीरज परस्ते को फटकार लगाई तब कही जाकर वाह अस्पताल आए और पीएम शुरू हुआ।
पल भर मे बुझ गया घर का चिराग
दो मासूम बच्चियों की कुएँ मे डूबने से मौत, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र मे हुई ह्रदय विदारक घटना
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरखोई मे एक ह्रदय विदारक घटना मे दो मासूम बच्चियों की कुए मे डूबने से मौत हो गयी। इस सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उमरखोई निवासी आनंद राव लोनी की दो पुत्रिया क्रमशः राजनंदिनी 4 वर्ष एवं निर्जला डेढ़ वर्ष खेलते समय घर मे स्थित कुएँ मे गिर गयी। जिससे दोनों बच्चियों की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। घटना के समय पिता गांव मे ही तेंदु पत्ता तोड़ने गया था। जबकि मा अंदर रसोई मे खाना बना रही थी। इस बीच दोनो बच्चिया खेलते खेलते कुएँ मे गिर गयी। घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों का शव कुएँ से बाहर निकाला गया। वही इस ह्रदय विदारक घटना के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्हें एक बार तो यकीन ही नहीं हो रहा है की घर मे दिन भर अपने नन्हे कदमो से चहल कदमी करने वाली उनकी दोनों बेटियां अब इस दुनिया मे नहीं है। वही गांव मे भी इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है । मासूम बच्चियों का शव देख हर किसी की आँखें नम हो गयी।
Advertisements
Advertisements