जंगली हाथियों के हमले मे पति-पत्नि घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ के पतौर क्षेत्र मे जंगली हाथियों के हमले से एक महिला व पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यभान यादव एवं उनकी पत्नी पप्पी यादव निवासी ग्राम बमेरा सुबह करीब 5 बजे जंगल मे महुआ बीनने गए थे। इसी दौरान झुण्ड के दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना मे पति-पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले की सूचना पर पहुंचे पार्क के अधिकारियों ने जख्मी महिला-पुरूष को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की, जहां उनका इलाज चल रहा है।