जंगली सुअर के हमले मे मंहिला गंभीर
बांधवभूमि, चिल्हारी
स्थानीय अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार के समीप एक जंगली सुअर ने महिला पर जानलेवा हमला किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बिन्नी पति सरमन कोल 36 निवासी ग्राम पड़वार रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे पास के जंगल मे गई थी। इसी दौरान जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया। इस घटना मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया है कि बुरी तरह जख्मी बिन्नी किसी तरह अपने घर पहुंची। जहां से उसे तत्काल कटनी जिले के बरही अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को कटनी रेफर किया गया है।
जंगली सुअर के हमले मे मंहिला गंभीर
Advertisements
Advertisements