छुट्टी पर मास्क की भी छुट्टी

छुट्टी पर मास्क की भी छुट्टी
कोरोना महामारी से बेख़ौफ़ आम जनता, उड़ रही नियमो की धज्जियां
उमरिया। जिले के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि महामारी की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है, लिहाज़ा सतर्कता बेहद जरूरी है। लोगों को बार-बार इसके प्रति आगाह भी किया जा रहा है, नियमो का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाहियां तक की जा रही हैं, परंतु कोई खास असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। आमजन अभी भी बेख़ौफ़ और लापरवाह नजर आ रहे हैं। गुड फ्राईडे की छुट्टी पर जिले मे एक बार फिर यही हाल रहा। बाजारों मे सोशल डिस्टनसिंग का पालन तो दूर मास्क तक की अवहेलना खुलेआम होती रही। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर लोग चाहते क्या हैं।
नाक की बजाय ठुड्डी पर मास्क
ऐसा लगता है जैसे लोग सतर्कता को अपनी मजबूरी मान रहे हैं। इसी तरह का नजारा जिला मुख्यालय मे दिन भर दिखाई दिया। बाजारों मे काफी भीड़ रही, कई लोग बगैर मास्क के थे। जिन्होने उपयोग किया भी था, वे नाक की जगह अपनी ठुड्डी पर मास्क लटकाये औपचारिकता पूरी कर रहे थे। जिले के अन्य शहरों और कस्बों मे भी स्थिति ऐसी ही है, जहां बीमारी से बचने के प्रति किसी तरह की सावधानी नहीं बरती जा रही है।
कोविड से जिले मे 21वीं मौत
इस बीच कोविड से जिले मे एक और मौत होने की खबर है। बताया गया है कि 51 वर्षीय मृतक नौरोजबाद का रहने वाला था। विगत 3 दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने के बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल मे उसकी जांच कराई गई। कल सुबह रिपोर्ट पॉजि़टिव आई तो विभाग की टीम मरीज को लाने उसके घर रवाना हुई परन्तु वहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। इसे मिला कर अब महामारी से मरने वालों की तादाद 21 हो गई है।
रोजाना आ रहे नए मामले
बीते कुछ दिनों से जिले मे कोरोना के एक दर्जन के आसपास नए मामले रोज आ रहे हैं। गुरुवार को जहां 11 संक्रमितों की पहचान हुई वहीं शुक्रवार को 14 केस सामने आए हैं। इन्हे मिला कर एक्टिव केसों की संख्या 84 हो गई है। कल जिले मे 284 सेम्पल लिये गये हैं। जबकि 551 जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कलेक्टर ने दिये रेल्वे यात्रियों की थर्मल चेकिंग के निर्देश
कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आमजनो से कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है। उन्होने सभी से मास्क का उपयोग करनें, सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने का भी आग्रह किया है। सांथ ही जिले मे रेल के माध्यम से आने वाले यात्रियों की थर्मल चेकिंग अनिवार्य करने के निर्देश सभी स्टेशन प्रबंधकों को दिए हैं।
मनोरंजन, हाट मेले की अनुमति निरस्त करें
इसके अलावा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को मनोरंजन हाट मेला आदि की अनुमति तुरंत निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों मे लगातार रोको-टोको अभियान संचालित किया जाए तथा मास्क का उपयोग नही करने वाले लोगों पर अर्थ दण्ड अधिरोपित किया जाए।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *