कुप्रबंधन ने मध्यप्रदेश में बिगड़ी कोरोना की स्थिति
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना कुप्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे प्रशासन की तरफ से की गई ‘आपराधिक लापरवाही’ बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में लोग कोरोना के शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं, जबकि राज्य सरकार आंकड़ों की बाजीगरी करके वास्तविक संख्या छिपाने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में मौत के आंकड़ों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के लिए कोई प्रबंध नहीं किया। हमारे स्कूल-कॉलेज बंद हो गए, परीक्षा निरस्त हो गई, लेकिन राजनीति चलती रही, रैली चलती रही। उन्होंने कहा आज हालात यह हैं कि प्रदेश में जिस संख्या में लोगों की कोरोना से मृत्यु हो रही है, उसको छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान में कितनी लाशें आ रही है और जितनी आंकड़ों में बताई जा रही हैं, उसमें बहुत अंतर है। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा वह मुझे पूरे प्रदेश में एक अस्पताल बता दें, जहां इंजेक्शन, दवाई, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं बिस्तर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंने कहा यह आपराधिक लापरवाही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महामारी ने अब गांवों में प्रवेश कर लिया है। दुख की बात है कि कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार अब तक कोई कारगर रणनीति नहीं बना पाई है।