छिंदवाड़ा जिले मे युवक की नृशंस हत्या, शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्तों ने उतारा मौत के घाट
बांधवभूमि न्यूज
संक्षिप्त
मध्यप्रदेश, भोपाल
प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत बटकाखापा के गुटेरा धनोरा में शराब पीने को लेकर चार दोस्तों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।
छिंदवाड़ा जिले के बटकाखापा के गुटेरा धनोरा में बुधवार देर रात शराब पीने की बात को लेकर चार दोस्तों में इस कदर विवाद हुआ की तीन दोस्तों ने मिलकर एक की हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने युवक के शव को गांव के नाले के पास फेंक दिया, घटना की जानकारी तब लगी जब कुछ लोगों ने शव को नाले के पास पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। वहीं, इस हत्या को अंजाम देने वाले तीन संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसडीओपी रविंद्र मिश्रा के मुताबिक मृतक धनलाल पिता सुमेहीलाल उइके 45 साल निवासी गुटेरा धनोरा अपनी बहनों के साथ बुधवार को खरीदी करने के लिए बटकाखापा गया हुआ था, देर रात लौटते समय वह बाजार में रुक गया था तथा बहनों को अपने घर भेज दिया था। काफी देर तक वह अपने घर नहीं लौटा बाद में परिजनों को जब संदेह हुआ तो वह उसे ढूंढने के लिए गांव के आसपास घूमने लगे तभी नाले के पास उन्हें उसका शव पड़ा मिला। तत्काल परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, बटकाखापा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ देर रात शराब पार्टी में गया था, इसके बाद पुलिस में तत्काल उन तीनों दोस्तों को राउंडअप किया, जानकारी मिल रही है कि तीनों के साथ मृतक का विवाद हुआ था जिसके चलते यह है वारदात घटित हो गई।