छात्र बनेंगे सॉफ्टवेयर एवं डाटा साइंस एक्सपर्ट
सीबीएसई ने आरसी स्कूल को प्रदान किया विशेष संकाय, मिली मान्यता
उमरिया। जिले का ख्यातिप्राप्त एवं सीबीएसई द्वारा संबद्ध शिक्षण संस्थान रॉबर्टसन कॉन्वेंट विद्यालय मे छात्रों के बौद्धिक विकास तथा व्यवसायिक शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से 10 तक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस विषय का नवीन पाट्यक्रम लाया गया है। संस्थान को इसके लिये सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। सांथ ही सीबीएसई द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से पढाने का सतत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आधुनिक शिक्षा तथा छात्रों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से विद्यालय मे संचालित आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के तहत डाटा साइंस, गूगल टूल्स, विजुअल डाटा, सॉफ्टवेयर व अन्य आर्टिफीशियल सॉफ्टवेयर व रोबोट्स बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो कि देश के नव निर्माण मे सहायक होगा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना पाण्डेय ने बताया कि आधुनिक युग व शिक्षा पद्धति को देखते हुए आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसमे छात्रों को आधुनिक तकनीक की शिक्षा के साथ साफ्टवेयर बनाने व चलाने का बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे उन्हे आने वाले समय मे अपना भविष्य सवारने का अवसर मिलेगा। वहीं उच्च सेवाओं के लिए अतिरिक्त कोर्स व पाठ्यक्रमों की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय आईटी सेल के विभागाध्यक्ष शिवम तिवारी ने बताया कि नवीन विषय छात्रों का बौद्धिक विकास करने मे सहायक सिद्ध होगा। इस उपलब्धि से विद्यालय का गौरव बढ़ा है।