बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जिले की महिला पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता अभियान के तहत गत दिवस ग्राम देवरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच तथा किसी भी समस्या के लिये हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की जानकारी दी गई। महिला थाना पुलिस द्वारा गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया गया यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो वे डरें नही, बल्कि इसके बारे मे तत्काल अपने स्कूल के टीचर एवं माता-पिता को बतायें। पुलिस ने सभी बच्चों को हेल्पलाईन नंबर भी नोट कराया। इसके अलावा बच्चो व स्कूल स्टाफ को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे बचाव के उपाय बताये गये। कार्यक्रम मे महिला थाना की उप निरीक्षक लता मेश्राम, थाना स्टाफ एवं करीब 150 स्कूली बच्चे व स्कूल कर्मचारी उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं को दी गुड टच एवं बैड टच की जानकारी
Advertisements
Advertisements