छात्रों से 15 करोड़ ठगने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

छात्रों से 15 करोड़ ठगने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

इंदौर। छात्रों को रुपये दोगुने करने का लालच देकर उनसे ठगी करने वाले प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर इनाम भी घोषित किया था। आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने छात्रों से करीब 15 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इसके बाद फरार हो गया था। एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर का नाम अभय मुंगी है। वह कॉमर्स पढ़ाता था। दो साल पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में कैपिटल रिसर्च नामक एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी खुली थी, जिसमें आरोपी प्रोफेसर अभय मुंगी (56) ने इंदौर सहित आसपास के जिलों के स्कूली छात्रों व कई लोगों से रुपये लगवाए थे। इसके बाद रुपये लेकर प्रोफेसर भाग गया था। पुलिस को सूचना मिली कि बड़वाह में अभय मुंगी अपने परिवार से मिलने आया है। इसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रोफेसर बड़वाह के शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर है।अपने छात्रों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर प्रोफेसर ने दो साल में लगभग 15 करोड़ रुपये इस कैपिटल रिसर्च कंपनी में लगवा दिए। मुख्य सरगना और फर्जी एडवाइजरी कंपनी का संचालक पंकज खानचंदानी लंबे समय से फरार है।
दो साल पहले खोली थी कंपनी
जानकारी के मुताबिक इस कैपिटल कंपनी के संचालक पंकज खानचंदानी ने दो साल पहले विजय नगर थाना क्षेत्र में एक एडवाइजरी कंपनी खोली थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने यहां छापा मारा था। उस समय पंकज खानचंदानी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने बैंक खाते चेक किए तो उसमें किसी तरह का लेनदेन नहीं दिखा। जांच में पता चला कि कॉलेज का प्रोफेसर भी इस गिरोह में शामिल है। वह पूरे रुपये को नकद के रूप में पंकज खानचंदानी को देता था, इसी कारण से खातों में कोई ट्रांजेक्शन नहीं दिखाई दिया। इस फर्जी एडवाइजरी कंपनी में निवेश के लिए प्रोफेसर अभय मुंगी अपने छात्रों को कॉलेज व कोचिंग क्लास में भी बताता था। उन्हें सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर उनसे इस एडवाइजरी कंपनी में रुपये लगवाता था। कुछ समय तक उसने रुपये  दोगुने करके छात्रों को दिए तो सभी को लालच आ गया और दो साल में लगभग 15 करोड़ रुपये अभय मुंगी ने पंकज खानचंदानी को दे दिए।
अच्छी छवि के कारण भरोसा करते थे छात्र
प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से कॉलेज में कॉमर्स का प्रोफेसर है। बड़वाह में उसकी अच्छी छवि थी । इस कारण से कॉलेज के छात्र मुझ पर भरोसा करते थे। कई बच्चे उसे जल्द अच्छा बिजनेस या रुपये कमाने की बात करते थे। इसके बाद प्रोफेसर उन सभी छात्रों की प्रोफाइल देखता था। जिसके पिता व्यापारी अच्छे बिजनेस में या बड़ी नौकरी वाले हैं। उन्हीं बच्चों को वह अपने झांसे में लेता था और फिर उनसे इंदौर की कैपिटल रिसर्च कंपनी में रुपये लगाने को कहता था। इंदौर सहित उज्जैन देवास व कई इलाकों के छात्र उसके झांसे में इस कारण भी आ गए क्योंकि वह तय समय पर उन्हें उसके रुपयों का डेढ़ या फिर दोगुना करके वापस देता था। प्रोफेसर ने बताया कि कई वर्षों से वह इलाके में पढ़ा रहा है। कई बार स्कूल पास आउट होने के बाद कई छात्र उससे मोटिवेशनल स्पीच देने की बात कहते थे। इसमें वह जल्द अमीर कैसे बने, रुपये को दोगना कैसे करें इन विषयों पर लेक्चर भी वह बच्चों को देता था। समय पर कई छात्रों को रुपये का दोगुना देने के कारण कई छात्र उसके झांसे में फंस गए थे। इसके बाद धीरे-धीरे लगभग सैकड़ों छात्र उसके जाल में फंस चुके थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *