छात्रों को बहुआयामीं बनाने के प्रयास करें
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने छात्रावास के प्राचार्यो को दिये निर्देश
उमरिया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने गत दिवस जिले के छात्रावास प्राचार्यों की बैठक लेकर वहां संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्रावासी विद्यार्थियों को बहु आयामी बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जांय, जिससे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता अर्जित कर सकें। उन्होने विद्यार्थियों को स्वच्छता, पढ़ाई कैलेण्डर, सामान्य ज्ञान आदि के संबंध मे भी जागरूक करने की समझाईश दी। प्राचार्यों को छात्रावास परिसर की साफ -सफाई, अच्छे भोजन, आवास व्यवस्था तथा नियमित दिनचर्या को बेहतर करने के निर्देश संबंध मे निर्देशित किया। बैठक मे यूएस उइके, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी तथा प्राचार्य उपस्थित थे।
छात्रों को बहुआयामी बनाने के प्रयास करें
Advertisements
Advertisements