छात्रों को दी वन और पर्यावरण की जानकारी
वन विभाग ने निपनिया स्कूल मे आयोजित किया कार्यक्रम
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के तहत गत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया मे पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर गिरीश श्रीवास्तव, हरीश तिवारी एवं ओपी शुक्ला ने विद्यालय के छात्रों को वन एवं वन्य प्राणियों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। सांथ ही वन से जुड़ी हुई गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम मे स्कूल के किशोर-किशोरियों को शिक्षा से संबंधित सामग्री वितरित कर उन्हे जलपान, भोजन आदि कराया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स के अलावा सविता रैदास, अनुपम पांडे सहित विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या मे छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।