छात्रावास बंद, फिर भी जारी हुआ खाद्यान्न
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये जांच के निर्देश
उमरिया। जिले मे छात्रावासों के बंद होने के बावजूद उचित मूल्य की दुकानो को खाद्यान्न का आवंटन किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दल गठित कर जांच के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक साल से सभी छात्रावास बंद है। इसके बावजूद उचित मूल्य की दुकानों को छात्रावासों के लिये खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। यह मामला संज्ञान के आने के बाद कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है। प्रशासन द्वारा गठित दल यह पता लगायेगा कि पिछले एक साल मे किस-किस उचित मूल्य की दुकान को कितना-कितना खाद्यान्न प्रदाय किया गया है। दल मे आशीष चतुर्वेदी नायब तहसीलदार बांधवगढ़, हेमंत तलगांवकर जिला प्रबंधक खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा जागृति प्रजापति कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग को शामिल किया गया है। जांच दल को संपूर्ण जांच, सत्यापन की कार्यवाही कर प्रतिवेदन सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करने का कहा गया है।
बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस जारी
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने विकासखण्ड मानपुर अंतर्गत उमावि भरेवा के प्राथमिक शिक्षक दयाराम सिंह को 24 सिंतबर 2019 से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया है। सात दिवस तक उपस्थिति न देने पर स्वेच्छा से शासकीय सेवा का त्याग करना मानकर संबंधित शिक्षक की सेवा समाप्त मान ली जाएगी।
समय पर कार्य पूर्ण नही करने वाले सचिवों एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से जिला खनिज फण्ड आईएपी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि जिन ग्राम पंचायतों मे निर्माण कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य अपूर्ण है, यदि वे एक सप्ताह के भीतर प्रगति नही लाते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करेें। उन्होने कहा कि संबल योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहको का संबल, पंजीयन सत्यापन तथा कोविड सहायता के लंबित प्रकरणों का सत्यापन सुनिश्चित करें। विधायक मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराएं तथा आकांक्षी योजना की सभी विभागों से फीडिंग सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस टेकाम, सीईओ जनपद पंचायत करकेली आरके मण्डावी, मानपुर राजेंन्द्र शुक्ला, पाली दीक्षा जैन उपस्थित रहे।
सामान्य सभा एवं प्रशासन समिति की बैठक 20 को
उमरिया। जिला पंचायत की सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 20 जुलाई को अपरान्ह 2 से जिला पंचायत सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
जून तक 49569 व्यक्तियों को पेशन वितरित
उमरिया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण ने बताया कि 30 जून तक जिले के 49 हजार 569 व्यक्तियों को विभिन्न पेंशन योजनाओ का लाभ वितरित किया जा चुका है। इनमे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना आदि शामिल हैं।