छात्रावासों एवं आश्रमों मे भेजें आयरन की गोलियां

छात्रावासों एवं आश्रमों मे भेजें आयरन की गोलियां
समय सीमा बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संवेदना अभियान के तहत कन्या छात्रावासों, आश्रमों मे निवासरत बालिकाओं को आयरन गोलियों वितरण की समीक्षा करते हुए डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान एवं जन जातीय कार्य विभाग के जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बीईओ एवं बीआरसी स्वास्थ्य विभाग से आयरन की गोलियां प्राप्त कर जिले समस्त छात्रावासो एवं आश्रमों में भिजवायें। इसी तरह एनएफ एसए 2013 के तहत छूटे हुए अस्थाई पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों द्वारा पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेजो प्रस्तुत करने के सम्बंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि घोषणा पत्र के आधार पर अस्थाई पर्ची जारी की गई थी, स्थाई पर्ची जारी करने के लिए दस्तावेज जमा किये जा रहे हैं। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि समस्त सीईओ एवं तहसीलदार गरीबी रेखा के प्रमाण पत्र के दस्तावेज हेतु मौके पर जाने हेतु पत्र जारी करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गए पत्र का समय सीमा में जवाब देने, सभी विभागों को प्रति मंगलवार को अपने-अपने विभाग मे जनसुनवाई करने, हमारा घर हमारा विद्यालय, राशन आपके द्वार, वरिष्ठ कार्यालय से आने वाले पत्रों की समीक्षा की।
शिकायतों का हो निराकरण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन लाइन मे आने वाली समस्त शिकायतों को एल 1 अधिकारी अटेंड करें और यदि शिकायत आपके विभाग से संबंधित नही है तो उसे सबन्धित विभाग की ओर प्रेषित किया जाए,ताकि शिकायत का निराकरण हो सके।

जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा सहित जोनल अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जोनल अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं बताई गई बातों का अक्षरश: पालन करें। यदि कहीं किसी भी प्रकार की समस्यां आ रही है तो तत्काल उसका समस्यां का निराकरण करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण से संबंधित बुकलेट तैयार की गई है, जिसे जोनल अधिकारी अच्छी तरह अध्ययन करें। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान दिवस के पूर्व का दायित्व, वल्नरेबिलिटि क्या है, वल्नरेबिलिटी का चिन्हांक, वल्नरेबिलिटी मैपिंग प्रपत्र 2 की जानकारी, मतदान दिवस के दिन दायित्व, मतदान दिवस मतगणना कार्य दिवस की जानकारी, मतदान के निरीक्षण की जानकारी, अण्डर वोट, अनफिनिस वोट आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

जिले के दो विद्यालय सीएम राईज योजना मे शामिल
उमरिया। राज्य शासन द्वारा सीएम राइज योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 275 विद्यालयों को सर्व संसाधन संपन्न विद्यालय के रूप मे विकसित करने की स्वीकृत प्रदान की गई है। सीएम राईज विद्यालयो में योजना अनुरूप अधोसंरचना विकास के लिए प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी करनें तथा समस्त शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्रियाकलापो को प्रारंभ करनें की अनुमति प्रदान की गई है, जिनमें करकेली विकासखण्ड की शासकीय माडल उमावि करकेली तथा मानपुर विकासखण्ड की शासकीय उत्कृष्ट उमावि मानपुर शामिल है।

महाअभियान मे टीका लगवायें नागरिक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले मे 24 नवंबर 2021 को चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान मे शामिल होकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाएं। राज्य शासन द्वारा कोविड कफ्र्यू मे छूट दी गई है। छूट इसी शर्त पर दी गई है कि कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज का टीकाकरण होना चाहिए। भविष्य मे कई शासकीय योजनाओं मे और कई तरह के समारोह मे दूसरे डोज का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है। राज्य शासन की यह मंशा है कि किसी प्रकार की लापरवाही के कारण फिर से प्रतिबंध नहीं लगाना पड़े। इसलिए सभी नागरिक इस अभियान को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपने द्वितीय डोज की वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएं।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “छात्रावासों एवं आश्रमों मे भेजें आयरन की गोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *