छपरी मे फिर शुरू हुई पानी की किल्लत

छपरी मे फिर शुरू हुई पानी की किल्लत
नल जल योजना हुई फेल, पाताल पहुंचा भूमिगत जल
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिनौरा के छपरी गांव मे अभी से पेयजल की भीषण समस्या शुरू हो गई है। गांव की नलजल योजना कई दिनो से ठप्प पड़ी है, वहीं हेण्डपंप और कुएं सूख चुके हैं। छपरी के बगल मे स्थित पिनौरा भूमिगत कोयला खदान ने यहां की मुसीबत और बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि खदान की वजह से नकेवल भूजल स्तर पाताल पहुंच गया है वहीं नलकूपों से बेहद गंदा पानी निकल रहा है। यह समस्या हर साल गर्मी मे और भी विकराल हो जाती है।
मीलों दूर से ला रहे पानी
बताया गया है कि छपरी मे करीब 1200 लोगों की बस्ती है। जिनके लिये मात्र 3 बोर हैं, इनमे से 2 मे हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनमे से पानी की जगह हवा निकल रही है। यहां के लोगों को पीने के लिये तो दूर निस्तार के लिये भी पानी नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी मे गांव के बाशिंदों को दो किलोमीटर दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है।
वोट के लिये आते हैं सरंपच
इतनी बड़ी परेशानी के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा टेंकर से पानी पहुंचाने का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया पंचायत के सरपंच महोदय सिर्फ वोट मांगने छपरी पधारते हैं। उनके द्वारा ग्रामीणो को इस परेशानी से उबारने का कभी प्रयास ही नहीं किया। बीते 2 वर्ष पहले नल जल योजना के लिये यहां 280 फीट बोर किया गया था, जिसमे पानी भी मिला पर मोटर आज तक नहीं लग सकी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *