कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ, 12 नवंबर को समापन
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। महान संत श्री श्री 1008 श्री संतशरण जी महाराज श्री के 93वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे जनपद क्षेत्र अंतर्गत छपडौर धाम मे दिव्य श्री रामकथा का आयोजन विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। ढोल नगाड़ों एवं डीजे की धुन पर थिरकते हजारों श्रद्धालु कलश जल हेतु छपडौर धाम से मानपुर, गोवर्दे होते हुए सोनप्रयाग पहुंचे। जहां जगतगुरु श्री सियाराम शरण जू महाराज जी की अगुवाई मे विशेष पूजन अर्चन उपरांत दिव्य कलशों मे सोनजल भरकर उन्हें छपडौर धाम में स्थापित किया गया। विदित हो कि भगवत स्वरूप श्री श्री 1008 श्री संतशरण जू महाराज जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम श्री राम कथा की सरस प्रस्तुति से प्रारंभ होकर प्रति वर्ष गोपाष्टमी तिथि को ढोल नगाड़ों की धुन में झूमते लाखों श्रद्धालुओं की उपस्तिथि मे विशाल भंडारे एवं तुलादान कार्यक्रम के साथ संपन्न होता आया है। उसी परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी यह कार्यक्रम दिनांक 7 नवंबर दिन रविवार से प्रारंभ होकर दिनांक 12 नवंबर दिन शुक्रवार को गोपाष्टमी तिथि तक संपन्न होगा। कार्यक्रम मे छपडौर धाम के महंत जगतगुरु सियाराम शरण जू महाराज जी के श्री मुख से संगीत मय श्री राम कथा सुनाई जाएगी। 12 नवंबर को ही श्री राम कथा के समापन के साथ साथ श्री सदगुरुदेव भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम, तुलादान एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम संपन्न होगा। कोरोनाकाल मे गत वर्ष यह कार्यक्रम संपन्न नही हो सका था। ऐसे में इस वर्ष गोपाष्टमी तिथि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे की उम्मीद है।
छपड़ौर मे शुरू हुआ संतश्री का जन्मोत्सव कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements