छत्तीसगढ़ से दबोचा गया नटवरलाल
महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे थे लाखों रूपये
उमरिया। फर्जी सीबीआई का डिप्टी कमिश्नर बन कर नौकरी के नाम पर पैसा ऐंठने वाले नटवर लाल को पुलिस ने रायपुर छत्तीसगढ़ से धर दबोचा है। बताया गया है कि अनिरुद्ध सिंह परस्ते (छद्म नाम)नामक इस ठग द्वारा लीलावती यादव निवासी उमरिया से उसे तथा भाई शिवकुमार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख रूपये ज्यादा पैसा ऐंठ लिया गया था। फरियादी लीलावती के मुताबिक इस फर्जी आदमी से मुलाकात उसकी सहेली शीलू सिंह श्याम द्वारा कराई गई थी। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा एक टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। सांथ ही आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया। एसपी श्री शाहवाल के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह व एसडीओपी जितेंद्र जाट के मार्गदर्शन मे आरोपी को रायपुर छत्तीसगढ़ जा कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का असली नाम अनिल सिंह पिता गणपत सिंह निवासी गांव थाना जिला डिंडोरी हाल मुकाम पुलिस हाउसिंग कॉलोनी रायपुर छत्तीसगढ़ है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी टीआई सुंदरेश मरावी, एसपीओ रीडर अमर बहादुर, सउनि सुभाष यादव, दीनानाथ सिंह, प्रआर राहुल विश्वकर्मा तथा आरक्षक रवि दीवान का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ से दबोचा गया नटवरलाल
Advertisements
Advertisements