बांधवभूमि, शहडोल। छत्तीसगढ़ में लूट के बाद बदमाश एमपी में आ गए थे। उन्होंने शहडोल में भी मोटरसाइकिल की डिक्की से लूट की। कुछ ही घंटों में बुढ़ार पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। शहडोल जिले की बुढार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोटरसाइकिल से 30 हजार रुपये लेकर भागे बदमाशों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ के गौरेला में भी लूट का मामला दर्ज है। वहां से भागकर ही वे मध्यप्रदेश में आए थे और यहां वारदात की। बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा बुढार ने बताया कि चार अप्रैल को बुढ़ार की सब्जी मंडी में वारदात हुई। फरियादी कल्याण सिंह, उम्र-67 वर्ष, ने अपने साथी के साथ बुढ़ार के स्टेट बैंक से 30 हजार रुपये निकाले। उन्होंने पैसे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी18 एमयू 7382 की डिक्की में रखे थे। पर्स में आधार कार्ड, एसबीआई की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड भी रका था। डिक्की लॉक कर कल्याण सिंह अपने साथी के दुकान में गए थे। लौटकर देखा तो पता चला कि डिक्की खुली हुई। उसमें रखे 30 हजार रुपये और अन्य कागजात गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने सब्जी मण्डी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। संदेहियों की फोटो आसपास व मुखबिरों को दिया। सूचना पर आरोपी मिथुन साहू, उम्र-23 वर्ष, पिता नत्थूराम साहू एवं सूरज द्विवेदी, उम्र-30 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के कब्जे से 28 हजार 800 रुपये एवं दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी सूरज द्विवेदी थाना गौरेला छग में धारा 392 का नामजद आरोपी है। जिस पर थाना गौरेला को भी सूचित किया गया है।
छत्तीसगढ़ मे लूट के आरोपियों को बुढ़ार पुलिस ने पकड़ा, बाइक की डिक्की से चुराए थे पैसे
Advertisements
Advertisements