छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाने के ग्राम परेथा में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को अहिरवार परिवार के एक युवक की मौत के कुछ घंटे बाद उसके पिता की भी रहस्यमय ढंग से मौत हो गई। यही नहीं, भाई की भी उल्टी दस्त, आंखों से न दिखने पर हालत बिगड़ी। उसके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो पड़ोसियों की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद से अहिरवार परिवार समेत गांव में दहशत का माहौल है। प्रशासन मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। ग्राम परेथा में शुक्रवार को हरगोविंद (25) पिता शीतल अहिरवार की मृत्यु हो गई थी। हरगोविंद का अंतिम संस्कार किया गया। घर लौटने पर शाम को उसके पिता शीतल अहिरवार को उल्टी, दस्त हुए और आंखों से दिखना बंद हो गया। कुछ ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई। वहीं, कुछ देर बाद हरगोविंद के बड़े भाई जयराम अहिरवार को भी उल्टी दस्त हुए और आंखों से दिखना बंद हो गया। उसे हरपालपुर अस्पताल ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अगले दिन रविवार सुबह गांव के लल्लू (75) पिता गिरधारी लाल बरार और तुलसीदास (42) पिता लीला अहिरवार को भी उल्टी दस्त हुए व आंखों से दिखना बंद हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े 5 बजे लल्लू बरार की भी मौत हो गई, जबकि तुलसीदास ने साढ़े 7 बजे दम तोड़ दिया। हालांकि जयराम की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार
गांव के ताती राम उर्फ गिरजा शंकर अहिरवार समेत अन्य ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों द्वारा यूपी से शराब लाकर अवैध रूप से बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बनाई जा रही शराब भी बड़े पैमाने पर बेची जा रही है। ग्रामीण चारों की मौत के पीछे भी इसी जहरीली शराब को मुख्य कारण मान रहे हैं।
हरगोविंद की पत्नी पर लगाए आरोप
हरगोविंद और उसके पिता शीतल प्रसाद की मौत व भाई जयराम के बीमार होने को लेकर परिवार में दहशत है। वहीं, हरगोविंद की पत्नी धंती देवी पर जादूटोना कराने का आरोप लगाया है। हरगोविंद की बहन और शीतल प्रसाद की पुत्री गीता देवी का कहना है, धंतीदेवी मेरे भाई हरगोविंद को परेशान करती थी। हरगोविंद की मौत के बाद धंती देवी यहां लाशें उठवा देने की धमकी भी देकर गई है।
डॉक्टर बोले- पीएम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी मौत की वजह
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी का कहना है, लल्लू बरार और तुलसीदास शराब के आदी थे। उनकी किडनी फेल हो गई थी। आंखों की रोशनी भी चली गई थी। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। हालांकि अस्पताल में भर्ती जयराम का इलाज डाॅ. अंकुर खरे, डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. एमके गुप्ता कर रहे हैं। उसकी हालत में सुधार है। वहीं, नौगांव बीएमओ डॉ. रविंद्र पटेल और हरपालपुर के डॉ. जगदीश प्रसाद अहिरवार ने शीतल प्रसाद की मौके के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कही है।
Like this:
Like Loading...
Related
Advertisements
Advertisements
I used to be pretty content to seek out this web-website.I required to many thanks on your time and efforts for this glorious understand!! I absolutely possessing entertaining with every minimal little bit of it and I Have you ever bookmarked to Consider new stuff you weblog post.
Oh my goodness! Amazing article dude! A lot of many thanks, However I’m dealing with troubles together with your RSS. I don’t know the reason why I can’t be a part of it. Is there any individual else possessing identical RSS concerns? Any individual that knows The solution will you kindly respond? Thanks!!
It’s tough to occur by professional individuals for this topic, even so, you appear to be you know what you’re discussing! Many thanks
Greetings! Extremely practical assistance In this particular particular report! It’s the minimal improvements that deliver the most vital improvements. Many thanks for sharing!
Great site. A lot of helpful data listed here. I’m sending it to some buddies ans Furthermore sharing in delicious. And of course, thanks with your hard work!