जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकतला मे जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात पिता स्व.रामकिशोर द्विवेदी 35 निवासी बकतला ने गत दिवस किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर उसे सीएचसी बरही मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।
चौपाटी के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। शहर के चौपाटी के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। कृष्णपाल सिंह पिता शारदा सिहं रघुवंशी 60 निवासी साई कालोनी उमरिया ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस चौपाटी के सामने खड़ी टीव्हीएस मोटर साइकिल कीमत 42 हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवनंदन पिता जग्गा काछी 33 निवासी चिल्हारी के सांथ स्थानीय निवासी कमलेश पिता रामप्रसाद काछी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
जुआं खेलते चार जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन के बगल से बस स्टेण्ड के पास पाली मे अवैध रूप से जुआं खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे लाईन के बगल से बस स्टेण्ड के पास पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे दीपक सिंह पिता प्यारेलाल सिंह 35 निवासी वार्ड क्र.13 पाली सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 740 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।