चौथे दिन शुरू हुआ नामांकन का सिलसिला
मानपुर जनपद सदस्य का 1, सरपंच के 5 एवं पंच का एक पर्चा दाखिल
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण मे जिले के मानपुर जनपद मे होने वाली प्रक्रिया के तहत नामांकन के चौथे दिन जनपद सदस्य हेतु एक, सरपंच पद हेतु पांच तथा पंच पद हेतु एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत सदस्य हेतु अब तक एक भी नाम निर्देशन पत्र नही भरा गया है। निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सदस्य हेतु पिछड़ावर्ग की महिला द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरा गया। इसी तरह सरपंच पद हेतु अनुसूचित जाति महिला द्वारा एक, पिछड़़ा वर्ग मुक्त हेतु दो तथा अनारक्षित पदों के लिये दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। पंच पद हेतु अनारक्षित वर्ग मे एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।
शनिवार को भी लिए जाएंगे नामांकन
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध मे सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं । नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है।