चौथे दिन जिले मे पार्षद पद के लिए 10 आवेदन उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन उमरिया जिले की एक नगर पालिका और दो नगर परिषद मे कुल 10 आवेदन जमा किए गए। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका उमरिया मे पार्षद पद के लिए 3 आवेदन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें वार्ड क्रमांक 4 से शिवानी पटेल पिता कोदूलाल, वार्ड क्रमांक 15 से शैलजा राय पति गोकुल राय तथा वार्ड क्रमांक 16 से विभा सिंह पति शैलेंद्र सिंह शामिल है।
मानपुर मे छह आवेदन
चौथे दिन नगर परिषद मानपुर मे पार्षद पद के लिए 6 आवेदन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से अस्मिता भट्ट पति राज नारायण भट्ट ग्राम पोस्ट मानपुर तहसील मानपुर, दिनेश पिता हीरालाल वार्ड नंबर 7 थाना तहसील मानपुर, शैफाली भट्ट पिता राज नारायण भट्ट ग्राम पोस्ट मानपुर, वार्ड क्रमांक 12 से गोमती बाई पति श्याम सुंदर ग्राम खुटार बंधाटोला, वार्ड क्रमांक 13 से रामप्रमोद पिता हनुमान ग्राम पोस्ट गोवर्दे तथा वार्ड क्रमांक 13 से शिवराम पिता ओमनारायण ग्राम पोस्ट गोवर्दे शामिल है।
नौरोजाबाद मे एक आवेदन
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन नगर परिषद नौरोजाबाद मे पार्षद पद के लिए 1 आवेदन पत्र दाखिल किया गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से रमेश सोनी पिता लल्लू राम सोनी शामिल है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पार्षद पद के लिए नाम आवेदन दाखिल करने के चौथे दिन नगर परिषद चंदिया मे एक भी आवेदन पत्र दाखिल नही किए गए।
ध्वनि विस्ताकरण यंत्रों के उपयोग हेतु 48 घंटे पूर्व लेनी होगी अनुमति
उमरिया। चुनाव के दौरान ध्वनि प्रसारण यंत्रों के उपयोग के लिए 48 घंटे पहले पुलिस को जानकारी देनी होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करनी होगी, जिसमें ठेला गाड़ी पर लगे लाउड स्पीकर भी सम्मिलित होगें। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल, सक्षम अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की 48 घण्टे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आम सभा का आयोजन करेगा और न ही टेण्ट-पण्डाल इत्यादि लगायेगा।
पुलिस कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज से
उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने बताया कि पाली एवं करकेली विकासखण्ड मे 25 जून को एवं मानपुर विकासखण्ड में 1 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होगा। जिला उमरिया मे कार्यरत जिला बलए एसएएफ, होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी के अधिकारियो, कर्मचारियो की ड्युटी पोलिंग बूथ सेक्टर मोबाइल मे लगाई जानी है। जिनको पंचायत चुनाव दौरान की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया जाना है। पंचायत चुनाव के संबंध मे प्रशिक्षण रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय मे 15 जून से 18 जून तक आयोजित किया गया है। उन्होने बताया कि 15 एवं 16 जून को समस्त थाना, चौकी, पुलिस लाईन, कार्यालयो के 50 प्रतिशत अधिकारियों, कर्मचारियों को 17 जून को होमगार्ड के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा 18 जून को समस्त विशेष पुलिस अधिकारियोंं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया है।
कलावती प्रजापति निर्विरोध जनपद सदस्य चुनी गई
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जनपद सदस्य अभ्यर्थी कलावती प्रजापति को निर्विरोध जनपद सदस्य चुना गया जिसका प्रमाण पत्र तहसीलदार रमेश परमार ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। पाली जनपद के वार्ड नंबर 3 गोरइया पंचायत की निवासी कलावती प्रजापति ने पिछला चुनाव अच्छे मतों से जीता था और क्षेत्र मे बेहतर काम करके दिखाया था। उनके अच्छे व्यवहार के कारण वार्ड मे उनके प्रति आम सहमति बन गई थी परिणामस्वरूप उनके सामने कोई खड़ा नहीं हुआ। कलावती का कहना है कि लोगों ने उन पर जो भरोसा जताया है उसे वे बरकरार रखेंगी और क्षेत्र मे बेहतर काम करके दिखाएंगी।