विनायक टाउन मे एक सांथ टूटे चार घरों के ताले, लाखों का माल हुआ पार
उमरिया। जिला मुख्यालय के चपहा इलाके मे बीती रात चोरों ने जम कर कोहराम मचाया है। उन्होने न सिर्फ चार घरों के ताले तोड़े बल्कि बड़ी ही हौसला बुलंदी से वहां रखा लाखों का माल भी उड़ा कर ले गये। इस बार बदमाशों के निशाने पर शहर के बाहरी हिस्से मे स्थित विनायक टाऊन के वे घर रहे जिनके मालिक किन्हीं कारणों से ताला लगा कर बाहर गये हुए थे। हलांकि चोरों की तस्वीरें वहां लगे सीसी टीवी कैमरों मे कैद हो गई है, जिससे अनुमान है कि जल्दी ही वे सभी सलाखों के पीछे होंगे।
इन घरों मे मची धमाचौकड़ी
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने विनायक टाउन मे रहने वाले राजीव गौतम, प्रदीप अमरोल, सेंट्रल बैंक के एक कर्मचारी और तहसीलदार विनयमूर्ति शर्मा के यहां धावा बोला। उन्होने पहले घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया फिर वहां रखा काफी सामान ले कर चंपत हो गये। चारों ही घरों मे घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था। इस वारदात मे सबसे ज्यादा सामान राजीव गौतम के यहां से चोरी किया गया। बताया गया है कि श्री गौतम के पिता का निधन पिछले दिनों हो गया था। जिसकी वजह से वे अपने ग्रह ग्राम पिपरिया गए हुए थे।
इस तरह हुई जानकारी
चोरी की इस बड़ी वारदात की जानकारी सबसे पहले पड़ोसियों को लगी, जिनके द्वारा फोन कर के पुलिस व मकान मालिकों को इसकी सूचना दी गई। घटना की सुबह-सुबह पड़ोसियों ने देखा कि चारों घरों के ताले टूटे हुए थे और दरवाजे खुले थे। उन्हे पहले से ही पता था कि घर मे रहने वाले लोग बाहर गए हुए हैं, इस वजह से उन्हे संदेह हुआ। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और आगे की कार्यवाही शुरू की।
मौसम का फायदा उठाते बदमाश
ठंड का मौसम आते ही चोरी घटनायें बढ़ गई है। इस मौसम मे जल्दी ही लोग अपने घरों मे कैद हो जाते हैं जिससे मोहल्ले मे सन्नाटा पसर जाता है। जिसका फायदा उठा कर असामाजिक तत्व वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ऐसे मे पुलिस को ज्यादा गश्त की जरूरत है।
चोरों ने मचाया शोर
Advertisements
Advertisements