चोरों ने की चौकीदार की निर्मम हत्या
बांधवभूमि, सोनू खान
शहड़ोल । शहडोल जिले के बुढार थानां क्षेत्र में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है ,जहां एक निर्माणाधीन मकाना में चौकीदारी कर रहे एक 63 वर्षिय अधेड़ शख्स को चोरी की नीयत से आए चोरों ने सर पर घात पहुचाया ,जिससे चौकीदार की मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची बुढार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले के पडताल में जुट गई है।
बुढार थाना क्षेत्र के रीजनल कालोनी के सामने रहने वाले वाले 63 वर्षीय व्रद्ध शिव प्रसाद लोधी जो कि वार्ड नं 2 पर कथित मुकुंद चौरसिया के निर्माणाधीन मकाना में चौकीदारी करते थे , बीती रात उनके निर्माणाधीन मकाना मकाना में चोरी की नीयत से आए चोरों ने चौकीदार के सर पर हमला कर दिया, जिससे चौकीदार की मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची बुढार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले के पडताल में जुट गई है।