बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरािंसहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनो मोबाईल, मिक्सी, आटो की स्टेपनी और बैटरी चोरी के मामले मे पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की है। इस संबंध मे बताया गया है कि आरोपी बीते 5 अपै्रल की रात अतरलाल निवासी पाली के घर से घुसे थे। जैसे ही वह सामग्री लेकर निकले तभी मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने देखा कि घर से 4 टच स्क्रीन, 1 कीपैड मोबाइल तथा 1 मिक्सी गायब है। इसके अलावा बदमाश बाहर खड़ी ऑटो से स्टेपनी व बैटरी भी ले गये। घटना की सूचना पर पाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। सांथ ही उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिनसे मिली जानकारी पर आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सिंह 18 साल व एक अपचारी बालक 16 से पूछताछ की गई। जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का मसरूका बरामद किया गया। इस कार्यवाही मे निरीक्षक आरके धारिया, प्रआर पुष्पराज सिंह और शैलेन्द्र दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
चोरी के मामले का हुआ खुलासा
Advertisements
Advertisements