30 सितंबर तक बढ़ाई गई वेतन निर्धारण की अवधि
उमरिया। जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लडिय़ा ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के पुनरीक्षित वेतन मान मे वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच हेतु जिला पेंशन अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। पूर्व मे शासन द्वारा 31 जुलाई 2021 तक अधिकृत किया गया था, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है। आपने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अपील की है कि लंबित प्रकरणों की पेंशन कार्यालय मे जांच करानें हेतु अविलंब प्रकरण प्रस्तुत करें। शासन द्वारा संबंधित कलेक्टरों को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में मानीटरिंग के निर्देश भी दिए गए है। साथ ही पेंशन अधिकारी संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा आयुक्त वित्त विभाग द्वारा पेश्नार्थ कार्य के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
आज संपन्न होगा दस्तक अभियान
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा ने बताया कि दस्तक अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा19 जुलाई से 18 अगस्त तक दस्तक अभियान आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। दस्तक अभियान का आयोजन 28 अगस्त तक किया जाकर छूटे हुए समस्त गॉव, वार्ड में दस्तक गतिविधि का आयोजन कर मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा पॉच वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों में प्राय: पाई जाने वाली बीमारियों की स्क्रीनिंग, प्रबंधन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्क्रीन किए गए समस्त बच्चों की जानकारी दस्तक मॉनीटरिंग टूल में समय पर इन्द्राज किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
आदिवासी महिलाओं को मोटर चालन का प्रशिक्षण
उमरिया। परियोजना समन्वयक एमपीकान ने बताया कि जनजाति वर्ग एवं आदिवासी वर्ग की महिलाओ को मोटर ड्रायविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी अवधि तीन माह की होगी। योग्यता 12 वीं पास होना चाहिए। आयु 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। निशुल्क प्रशिक्षण के साथ ड्रायवर लाइसेंस एवं बीमा , शासकीय प्रमाण पत्र और आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ वाहन चालन क्षेत्र मे रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करनें का सुअवसर है। अधिक जानकारी के लिए मोटर ड्रायविंग स्कूल जिला अस्पताल चौक के पास सुभाषगंज मो नंबर 9907619962 तथा 9300008108 पर संपर्क किया जा सकता है।
चैलेंज खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उमरिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 700 बच्चों के पंसदीदा खेल के लिए चैलेंज खेल प्रतियोगिता का आयोजन अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड मे आयोजित की जा रही है। जिसमें 100, 200, 400 मीटर की दौड़, भाला फेंक, कबड्डी, खोखो आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में करकेली, मानपुर, चंदिया के 700 स्कूली छात्र-छात्राएं अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता से जो अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगा, उसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जएगा एवं पुरस्कृत किया जाएगा।