बांधवभूमि,रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर की ब्लाक कालोनी के समीप समाजसेवी गुलाबदास गुप्ता के निवास पर देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। मातेश्वरी की लीलाओं का वाचन श्री सर्वेश्वर नाथ धाम के श्री जगतगुरु वेदांती जी के प्रिय शिष्य कथा व्यास श्री सचिन शास्त्री जी करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 मार्च को प्रात: 9 होगा। नौ दिनो तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के दौरान भगवान के विवाह सहित अन्य धर्म उत्सव धूमधाम से मनाये जायेंगे। कथा-प्रवचन रोजाना प्रात: 7 से 12 एवं सायं 4 से 7 बजे तक किया जायेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा से सत्संग प्रारंभ होगा। आयोजक मंडल ने क्षेत्र के समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से कार्यक्रम मे पधाकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।
चैत्र नवरात्रि पर नगर मे देवी भागवत पुराण का आयोजन
Advertisements
Advertisements