नई दिल्ली । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता जताई और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘चेन्नई में भारी बारिश चिंता का विषय बन गई है। वहां के अपने भाइयों-बहनों से आग्रह है कि वे सुरक्षा उपायों का अनुसरण करें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे राहत एवं बचाव कार्य में मदद करें। चेन्नई, अपना खयाल रखो।’ राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस विकास की कल्पना की थी, उसे जमीनी स्तर पर सभी को शिक्षित करके ही हासिल किया जा सकता है।
चेन्नई में बारिश से प्रभावित लोगों की मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता : राहुल गांधी
Advertisements
Advertisements