चेचपुर मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन

चेचपुर मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा बुधवार को मानपुर परिक्षेत्र बफर जोन अंतर्गत ग्राम चेचपुर के समीप स्थित जोहिला फाल मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के अनेक स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को जंगल में पैदल मार्च कराते हुए पेड़-पौधों तथा पशु-पक्षियों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हुए। अनुभूति कार्यक्रम मे बच्चों ने बाघा तथा अन्य जीवों का मुखौटा लगा कर प्रहसन के सांथ कई प्रकार की प्रस्तुतियां दीं। तत्पश्चात परिक्षेत्राधिकारी मानपुर मुकेश कुमार अहिरवार ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनो को एक पंगत मे विशेष भोज कराया। इसमे प्लास्टिक की बजाय पर्यावरण मित्र सामग्री का उपयोग किया गया। कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वादयंत्रों की धुन एवं गीतों  के गायन से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर रेंजर श्री अहिरवार, बजरंग बहादुर सोनी, वीरेन्द्र प्रभाकर, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन तथा सैकड़ों की संख्या मे स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *