कांग्रेस ने लगाया आरोप, विपक्ष से बनाई जा रही दूरी
चंदिया। कांग्रेस ने चंदिया मिनी स्मार्ट सिटी के निर्माण मे नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग विपक्ष से दूरी बनाकर चुपके-चुपके बैठकें आयोजित करवा रहा है ताकि इस कार्य मे हुई धांधली दबी रहे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध मे तहसीलदार रमेश रावत को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया है। सौंपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि कांग्रेस के महीनों संघर्ष के बाद चंदिया को स्मार्ट सिटी की सौगात मिली थी, परंतु भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है। बीते दिनो नगर विकास एवं स्मार्ट सिटी को लेकर हुई बैठक मे कांग्रेसजनों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों को नहीं बुलाया गया। बैठक मे सिर्फ चिन्हित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया। जो कि मनमानीपूर्ण कृत्य है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक अध्यक्ष मुकेश तिवारी, मुख्तियार खान, संजय अग्रवाल, इशरत खान, वंशरूप शर्मा, बलभद्र मिश्रा, मुख्तार, संतोष अग्रवाल, मिस्टर सिंह, लल्लू भाई, झल्लू कोल, पूर्व पार्षद सुधीर श्रीवास्तव, बाबू सोनी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।