चिल्हारी मे पेड़ के नीचे होती है पढ़ाई
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्हारी मे सुविधायें नहीं होने से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि स्कूल भवन मे ना तो क्लास लगाने के लिये व्यवस्थित रूम हैं नां ही अन्य संसाधन। लिहाजा बच्चों को ग्राउंड मे महुआ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है। बताया गया है कि स्कूल की बदतर स्थिति की जानकारी जिले और ब्लाक के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है, परंतु इस ओर किसी प्रकार की पहल नहीं हो रही है। कई अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय मे व्याप्त असुविधा के कारण बच्चों को खुले मैदान मे पढ़ाया जाता है। यदि बारिश हुई तो सब-कुछ अस्त-व्यस्त हो जाता है। यहां तक कि छात्रों के कपड़े, बस्ते और किताब तक गीले हो जाते हैं। गौरतलब है कि जनजातीय मंत्री मंत्री के प्रयासों से इस हाई स्कूल का हायर सेकेण्ड्री मे उन्नयन हुआ है। बच्चे और उनके अभिभावक चाहते हैं कि जल्दी ही अन्य सुविधाओं मे भी विस्तार हो ताकि शिक्षण कार्य सुचारू हो सके।