समस्या: नौरोजाबाद की जनता को खल रहा बस स्टेण्ड का अभाव, सुविधा को तरस रहे यात्री
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। प्रदेश ही नहीं देश भर मे ऊर्जा के लिये जरूरी कोयले की आपूर्ति करने तथा वर्षो से हजारों लोगों को रोजगार देने वाला नौरोजाबाद आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इतना ही नगर मे अदद बस स्टेण्ड तक मौजूद नहीं हैं, जहां यात्री बैठ कर बसों का इंतजार कर सकें। बीते लंबे अरसे से नगर के पीपलचौक और बाजारपुरा के बीच स्थित एक मैदान मे बसों का आवागमन होता है, जहां न तो पेयजल, शौचालय और नां ही यात्रियों के लिये बैठने की कोई व्यवस्था है। लिहाजा लोग धूप मे प्यासे रह कर साधन का इंतजार करते रहते हैं। सबसे ज्यादा समस्या गर्मी के दिनो मे होती है। विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो को तो और भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
हजारों यात्रियों की आवाजाही
उल्लेखनीय है कि नौरोजाबाद शहर के चारों ओर कई कोयला खदाने हैं। जिसमे बड़ी संख्या मे कामगार कार्यरत हैं। सांथ ही कुछ वर्ष पूर्व यह शहर तहसील मुख्यालय भी बन चुका है। इसी वजह से लोग अपने रोजमर्रा के कार्य, व्यापार और राजस्व मामलोंं के संबंध मे यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा हजारों की तादाद मे व्यापारी, ग्रामीण, युवा, छात्र तथा कालरी कर्मचारी और उनके परिजन यहीं से बसों व टेक्सियों के जरिये आवाजाही करते हैं। जिनकी सुविधा के लिये नगर मे एक व्यवस्थित बस स्टेण्ड की नितांत आवश्यकता है, परंतु इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।
रात को होती है शराबखोरी
घोषित बस स्टेण्ड न होने की वजह से यहां उस स्तर का कोई इंतजाम नहीं है। दिन मे तो फिर भी चहल-पहल के कारण ज्यादा दिक्कत नहीं होती, लेकिन शाम ढलते ही परिसर आवारागर्दी और शराबखोरी का ठिकाना बन जाता है। जानकारों का मानना है कि आने वाले भविष्य को देखते हुए सर्व सुविधायुक्त बस स्टेण्ड काम्पलेक्स के जितनी जगह चाहिये उतनी यहां उपलब्ध नहीं है। जिसे देखते हुए बस स्टेण्ड के लिये नकेवल उचित स्थान की तलाश की जानी जरूरी है। नागरिकों की मांग है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि शासन स्तर पर इस मामले मे गंभीर पहल करें ताकि तत्काल बस स्टेण्ड का निर्माण शुरू हो सके।
नहीं हुई प्याऊ की व्यवस्था
नौरोजाबाद जैसे जिले के प्रमुख शहर मे बस स्टेण्ड तो दूर यात्री प्रतीक्षालय तक की सुविधा तक नहीं है। शहर के लोगों ने बताया कि इस परेशानी को देखते हुए आज से 7 साल पहले याने 2016 मे यहां पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण चालू हुआ था। जो आज तक पूरा नहीं हुआ। बताया गया है कि नगर मे रोजाना कम से कम 20 से 25 बसों का आना-जाना होता है। वर्तमान मे सबसे अधिक परेशानी पीने के पानी को लेकर है। जानकारी के मुताबिक अप्रेल का आधा महीना बीत जाने के बाद भी नगर परिषद नौरोजाबाद की ओर से प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है।
चिलकती धूप मे साधन का इंतजार
Advertisements
Advertisements