शहर की सड़कों मे लाइटिंग सहित अतिक्रमण हटाने का निर्णय, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के मुख्य मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉटो में संकेतक लगाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क व मोड़ो में चौड़ीकरण का कार्य एवं सड़कों के गड्ढों आदि का भराव शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य मार्गों के दोनों तरफ झाडि़यों की कटाई व साफ सफाई, सोहागपुर थाने के पास बाईपास रोड की मरम्मत एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश एमपीआरडीसी के अधिकारी को दिए। बैठक में नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने के साथ ऑटो चालकों को वर्दी और नेम प्लेट लगाने तथा किराया सूची चस्पा करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार बुढार चौराहे से न्यू बस स्टैंड की सड़क व मुड़ना नदी से महर्षि विद्या मंदिर तक की सड़क शीघ्र मरम्मत कराने, बुढार चौराहा व राजेंद्र टॉकीज चौराहा की लाइटिंग व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बैठक में गणेश मंदिर व सिंहपुर रोड की गणेश मंदिर को मुख्य मार्ग से पीछे कराने हेतु मंदिर के पदाधिकारियों से सहमति लेकर कार्य कराने व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गई। बस स्टैंड में अनाधिकृत समय तक वाहनों के खड़े करने पर कार्यवाही करने, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग नहीं करने नशे की हालत पर वाहन चलाते समय कार्यवाही करने पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में बगिया तिराहा पोंडा नाला आदि मार्गो से शहर में सुबह ५बजे से रात्रि १०बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं करने हेतु भी यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार बस स्टैंड से मेडिकल कॉलेज तक कि खराब सड़कें को शीघ्र मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे, जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदोरिया, एमपीआरडीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
चिन्हित ब्लैक स्पॉटो मे संकेतक सहित सुरक्षा के इंतजाम कराए जांय:कलेक्टर
Advertisements
Advertisements