जयपुर। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंगलवाड़ क्षेत्र में आठ बच्चे घर से तालाब में नहाने निकले थे। इस दौरान पांच बच्चे डूब गए। आनन-फानन गांव वाले बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ पांच शवों को देख पूरे इलाके में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक, बरसात के बाद मंगलवाड़ क्षेत्र के आस-पास के तालाब लबालब हैं। रविवार सुबह करीब ११.३० बजे आठ बच्चे तालाब पर नहाने गए थे। मंगलवाड़ निवासी भावेश (१०) पुत्र नारायण लाल मेघवाल, चंद्रशेखर (१२) पुत्र ओम प्रकाश ढोली, सुमित (१२) पुत्र भैरूलाल, प्रिंस (८) पुत्र विष्णु और इंदौरा निवासी हरीश (८) पुत्र सत्यनारायण सबसे पहले पानी में उतरे। इस दौरान करीश (११) पुत्र कैलाश बारेठ और आयुष (१०) पुत्र भवानीशंकर बारेठ बाहर ही खड़े थे।
चित्तौडग़ढ़ मे तालाब मे नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत
Advertisements
Advertisements