हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास एक भीषण सड़क हादसे में बेंगलुरु के तीन पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई और चार घायल हो गए। ये सभी पुलिसकर्मी आंध्र प्रदेश में एक ड्रग तस्कर की तलाश में गए थे। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ये पुलिसकर्मी बेंगलुरू के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे। एक खबर के मुताबिक कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि चित्तूर में ये सभी पुलिसकर्मी एक ड्रग तस्कर की तलाश में जा रहे थे, तभी उनकी कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इसके कारण 3 पुलिसवालों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि कर्नाटक से पुलिस की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शवों और घायलों को बेंगलुरू लाने की व्यवस्था की गई है। बहरहाल इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है कि पुलिस की गाड़ी किस कारण से दुर्घटना का शिकार हुई। इसके पीछे चालक की कोई मानवीय भूल थी या फिर गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह डिवाइडर से टकरा गई।
चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, कार डिवाइडर से कार टकराई बेंगलुरु के 3 पुलिसकर्मियों की मौत
Advertisements
Advertisements