चिकित्सकों और स्टाफ को करायें प्रशिक्षित

संभागीय आयुक्त ने की कोरोना संक्रमण और बचाव की समीक्षा


उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल नरेश पाल ने रेस्ट हाउस पाली मंगठार मे समीक्षा करते हुए जिले मे कोरोना संक्रमण से बचाव तथा इससे प्रभावित व्यक्तियों के उपचार एवं कोविड केयर सेंटरों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को हैण्ड्स वन प्रशिक्षण मेडिकल कालेज शहडोल भेजकर दिलाया जाय। विशेष कर शहडोल जिले की सीमा से लगे उमरिया जिले के मैदानी कार्यकर्ताओं का थ्योरिटकल एवं प्रेक्टिकल प्रशिक्षण शहडोल में दिलाया जाय। जिला चिकित्सालय मे वेंटीलेंटर युक्त आईसीयू सेंटर शीघ्र प्रारंभ किया जाय। इसके लिए भी चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाया जाय। कमिश्नर ने कहा कि कोविड केयर सेंटरो मे वीडियों कान्फ्रेसिंग की व्यवस्था कर मोबाइल नंबर फ्लैश किए जंाय एवं वहां योगा तथा मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हों। खाने की उत्तम व्यवस्था की जाय तथा जरूरत पडने पर एनजीओ से भी सहयोग लिया जाय।
ये भी रहे उपस्थित
बैठक में उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, एसडीएम पाली नेहा सोनी, मुख्य अभियंता ताप विद्युत केंद्र पाली मंगठार तथा वहां के इंजीनियर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंदराय सिन्हां, अनुविभागीय अधिकारी कृषि डा. प्रेम सिंह, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन उपस्थित थे।
सुविधाओं मे हो रहा विस्तार
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगातार सुविधाओं मे विस्तार किया जा रहा है। विद्युत मण्डल मंगठार की अस्पताल में 10, एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल मे 20 आक्सीजन युक्त आईसोलेशन वार्ड प्रारंभ हो रहे है। जिला चिकित्सालय मे भी 10 आईसोलेशन वार्डो की वृद्धि की गई है। शीघ्र ही वहां वेंटीलेंटर युक्त दो आईसीयू वार्ड शुरू कर दिए जायेगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले मे अभी तक 7844 सेंपल लिए गए है जिनमें से 6827 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। प्रतिदिन 200 से ज्यादा जांच की जा रही है। जिन लोगो के सेंपल निगेटिव आते है उन्हें मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाती है। वर्तमान मे जिले में 118 कोरोना पाजीटिव प्रकरण चिन्हित किए गए जिनमें से 72 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है तथा 42 लोगों का उपचार किया जा रहा है। जिले में कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 33 है। अधिकतर प्रकरण प्रथम संपर्क वाले मरीजों की है। जिले से 2 प्रकरण मेडिकल कालेज शहडोल को रेफ र किए गए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *