शहडोल। जिले में 33 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहडोल यातायात पुलिस के द्वारा जगह-जगह एलाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार अपनी टीम के साथ मंगलवार को सुबह से गांधी चौक पहुंची,जहां एनाउंसमेंट के साथ-साथ हेलमेट लगाने वाले लोगों को पुलिस कर्मियों के द्वारा फूल देकर उनका स्वागत किया गया है जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले हैं उन पर कार्यवाही भी की जा रही है थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान मुख्य चौराहों स्कूल कॉलेज एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को यातायात नियम के बारे में जागरूक करने का काम शहडोल यातायात पुलिस कर रही है। स्कूली छात्र छात्राओं के साथ गांधी चौक में जागरूकता पोस्टर बनाकर वाहन चालकों को यातायात पुलिस हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा बाइक में तीन सवारी यात्रा न करने जैसे कई संदेश लोगों को दे रही है। इस दौरान थाना प्रभारी यातायात के साथ प्रधान आरक्षक भरत सिंह, आरक्षक विवेकानंद तिवारी, धीरज यादव, मतीन खान, सहित कई यातायात कर्मी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements