चार महीनो से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के करकेली विकासखण्ड मे पदस्थ 29 नव शिक्षक महीनो से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। गत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय मे समस्या का ज्ञापन देने पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि शासन के आदेश पर 29 प्राथमिक शिक्षकों की पदस्थापना अगस्त महीने मे हुई थी। जिन्हे नियुक्ति से लेकर अभी तक एक बार भी वेतन का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इसके लिये वे कई बार जिला शिक्षा, बीईओ कार्यालय तथा संकुल केन्द्र भी गये जहां बताया गया कि आईएफएमआईएस पोर्टल पर ट्रेजरी कोड हेतु रिक्त पद नहीं है। इसी वजह से वेतन नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों कहना है कि प्रदेश के अन्य जिले के सांथ ही उमरिया के मानपुर विकासखण्ड मे भी नव शिक्षकों की पदस्थापना हुई है, जहां सभी को वेतन नियमित रूप से मिल रहा है। वेतन के आभाव मे शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कलेक्टर से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।